Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 31, 2018 - 11:43:05 AM |
Title - सस्ता होगा टूरिस्ट ट्रेनों का सफरPosted by : RailEnquiry Admin on Mar 31, 2018 - 11:43:05 AM |
|
राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने नयी कार्य योजना बनाई है | रेलवे राज्य सरकारों की ओर से पर्यटन के लिए बुक कराई जाने वाली टूरिस्ट डीलक्स ट्रेनों का रखरखाव चार्ज पचास फीसद कम करेगा | इससे राज्य सरकारों पर टूरिस्ट डीलक्स ट्रेनों को चलने के लिए अधिक भार नहीं पड़ेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा | उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों वन विभाग ने पूर्वोत्तर रेलवे से एक स्पेशल ट्रेन चलने का आग्रह किया था | पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने मीटरगेज ट्रेन चलायी थी | इसकी बाद रेलवे बोर्ड ने यूपी सहित कई राज्यों से प्रस्ताव भेजे गए कि प्रदेश के भीतर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिस्ट डीलक्स ट्रेनों को चलने की दर में संशोधन किया जाए जिससे राज्य पर्यटन विभाग टूरिस्ट डीलक्स ट्रेनों को बुक करा सके | रेलवे के दरों को लेकर अध्ययन किया तो पाया कि टूरिस्ट डीलक्स ट्रेनों के स्टेशन पहुंचने के बाद खड़ा रखने पर रख रखाव का चार्ज ज्यादा लगता है | अगर इस चार्ज को घटा दिया जाये तो कम दर पर इन ट्रेनों राज्य सरकार का पर्यटन विभाग बुक करा सकता है | |