Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 15, 2016 - 09:42:07 AM


Title - समस्तीपुर स्टेशन में निर्माण कार्य अवागमन बाधित
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 15, 2016 - 09:42:07 AM

समस्तीपुर स्टेशन में निर्माण कार्य के चलते रेल आवागमन बंद किया गया है| लाइन नम्बर 5 पर वाशेबल एप्रन का निर्माण किया जा रहा है जिस वजह से दरभंगा से परिचालित गाड़ियां सबसे ज्यादा प्रभावित हैं|
जैसा की हर निर्माण कार्य के दौरान होता है - गाड़ियां निरस्त कर दी गयी हैं जबकि कुछ आंशिक रूप से निरश्त हैं और कुछ का मार्ग परिवर्तित हो रहा है|
15 से 29 अक्टूबर के लिए ये परिवर्तन हो रहे हैं| गाडी संख्या 55520 जयनगर - समस्तीपुर जो दरभंगा से होते हुयी आती है, दरभंगा तक ही परिचालित होगी|
75230 डेमू जो रक्सौल और समस्तीपुर के बीच दरभंगा से होते हुए चलती है, इसे भी दरभंगा तक ही संचालित किया जाएगा|
52233 कटिहार से दरभंगा को आने वाली सवारी गाड़ी बरौनी तक ही जाएगी |
55519 समस्तीपुर से जयनगर जाने वाली सवारी गाडी और 75227 समासत्तीपुर-रक्शल देमऊ समस्तीपुर की बजाय  दरभंगा से जाएगी| 
55224 दरभंगा-कटिहार सवारी गाडी 29 अक्टूबर तक दरभंगा की बजाय बरौनी सी संचालित होगी|