Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 02, 2016 - 21:33:51 PM


Title - समस्तीपुर रेलमंडल में घोड़ाहसन स्टेशन के पास शक्तिशाली बम
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 02, 2016 - 21:33:51 PM

घोडहसन स्टेशन के पास, जो समस्तीपुर रेलमंडल में आता है,रेलवे ट्रैक के पास बेम मिलने से पूरे रेलमंडल में हाई अलर्ट घषित कर दिया गया है| सम्बंधित जिलों के सभी एसपी को रेल मंडल द्वारा पात्र भेजा गया है और सुरक्षा के साथ साथ चौकस रहने के भी निर्देश दिए हैं|
पुलिस बम रखने वाले की खोज में जुटी हुई है और अपनी तरफ से पूरी जांच पड़ताल कर रही है| इसके साथ दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को भी कोई भी लावारिस वास्तु मिलते ही सूचना देने को कहा जा रहा है|
इसे नक्सली गतिविधि होने से पुलिस इनकार नहीं कर रही है|