Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 08, 2017 - 10:50:42 AM


Title - समस्तीपुर जुनसिटों पर बह गया सैकड़ों लीटर डीजल
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 08, 2017 - 10:50:42 AM

समस्तीपुर बिहार में  रेलवे कर्मचारी कि लापरवाही से सैकड़ों लीटर डीजल बर्बाद हो गया | जंक्शन के प्लेटफार्म तीन से डेमू ट्रेन संचालित होनी थी जिसके लिए उसमे डीजल भरा गया था | डीजल भरने के बाद भी पाइप को बंद नहीं किया गया जबकि ट्रेन रवाना हो चुकी थी और पाइप से सैकड़ों लीटर डीजल ऐसे ही नाले में बह गया | 
स्टेशन अधीक्षक को सूचना भी यात्रियों ने दी जिसके बाद स्टेशन कर्मियों द्वारा पाइप को बंद किया गया परन्तु तब तक बहुतायत में डीजल बर्बाद हो चुका था | 
-HINDI-