Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 19, 2018 - 12:35:36 PM


Title - समलेश्वरी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा हादसा टला
Posted by : RailEnquiry Admin on May 19, 2018 - 12:35:36 PM

वाल्टियर रेल मंडल के सिंगापुर रोड और केऊंटीगुड़ा स्टेशन के बीच शुक्रवार शाम हावड़ा से जगदलपुर जा रही समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के दो पहिये बेपटरी हो गए | घटना की सूचना मिलते ही रायगड़ा स्टेशन से रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ से ट्रेन को वापस रायगड़ा लाया गया | सिंगल ट्रैक होनी की वजह से जबतक इंजन को वापस पटरी पर नहीं लाया गया, इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा |
रेल अधिकारीयों के मुताबिक, रायगड़ा स्टेशन पर यात्रियों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था कर दी गयी थी |घटना में किसी के हताहत होने कोइ सूचना नहीं है |

-HINDI-

Title - Re: ????????? ????????? ?? ???? ???? ?? ???? ????? ???
Posted by : on May 21, 2018 - 10:05:07 AM

Kaise hua