Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Jul 24, 2012 - 00:00:14 AM |
Title - समर स्पेशल का इंजन फेल,चालक निलंबितPosted by : eabhi200k on Jul 24, 2012 - 00:00:14 AM |
|
इलाहाबाद से मुगलसराय जा रही 2250 डाउन समर स्पेशल का इंजन रविवार रात झिंगुरा रेलवे स्टेशन के समीप फेल हो गया। इसकी वजह से राजधानी एक्सप्रेस मीरजापुर, विंध्याचल, विरोही एवं गैपुरा स्टेशन पर खड़ी रहीं। इंजन फेल होने की सूचना चालक ने वाकी टाकी से डिप्टी एसएस को दिया। लापरवाही के आरोप में ट्रेन के चालक को निलंबित कर दिया गया है। इलाहाबाद कंट्रोल को सूचना दी गई। झिंगुरा स्टेशन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी के इंजन को एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़कर मुगलसराय ले जाने की तैयारी चल रही थी कि चालक ने गड़बड़ी दूर कर ट्रेन को चला दिया। पहाड़ा स्टेशन के डाउन लूप लाइन में खड़ी करने के बाद जगह-जगह खड़ी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को पास किया गया। एक घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा।जानकारी के अनुसार ट्रेन का इंजन एक बार गैपुरा स्टेशन के समीप फेल हुआ था लेकिन गड़बड़ी दूर कर चालक ने ट्रेन को चला दिया। रास्ते में दोबारा गड़बड़ी हो गई जिसकी वजह से राजधानी पिट गई। मामले को रेलवे के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। अधिकारियों का कहना है कि एक बार यदि गड़बड़ी हो गई तो चालक को ट्रेन चलाना नहीं चाहिए था। उसी का परिणाम रहा कि राजधानी जगह- जगह खड़ी हो गई। राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन की मानीटरिंग रेलवे बोर्ड करता है। |