Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jul 26, 2012 - 00:01:36 AM |
Title - समय से पूरा करें कुंभ से जुडे़ कामPosted by : railgenie on Jul 26, 2012 - 00:01:36 AM |
|
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के नए डीआरएम अजय विजय वर्गीय ने बुधवार को सिटी स्टेशन रामबाग के साथ दारागंज और झूंसी स्टेशनों का निरीक्षण किया और अफसरों को कुंभ से जुडे़ कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री वर्गीय वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ सुबह आठ बजे चौरीचौरा एक्सप्रेस से सिटी स्टेशन रामबाग पहुंचे। उन्होंने एक घंटे तक कुंभ के मद्देनजर स्टेशन पर चल रही तैयारियों और निर्माण कार्यो का जायजा लिया। स्टेशन यार्ड में बिछाई जा रही नई लाइन और नए प्लेटफार्म के कार्य के साथ ही उन्होंने यात्रियों के लिए बनाए जाने वाले बाड़ा स्थल, वाहन स्टैंड के साथ ही अस्थाई टिकट बुकिंग काउंटर बनाए जाने की जगह को देखा और सभी कार्यो को निर्धारित समय से पूरा करने को कहा। स्टेशन की साफ-सफाई को संतोषजनक बताते हुए उन्होंने और भी ध्यान देने को कहा। वाराणसी से आए हुए रेल अफसरों के साथ स्टेशन अधीक्षक भोलाराम मौजूद थे। डीआरएम ने दारागंज, झूंसी, रामनाथपुर और हंडिया स्टेशनों का भी निरीक्षण किया व कुंभ के दौरान यात्री सुविधाओं में विस्तार करने की बात कही। |