Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 23, 2016 - 10:17:42 AM


Title - सप्ताह में तीन दिन चलेगी गोरखपुर - आनंदविहार हमसफ़र और बढ़नी से एक दिन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 23, 2016 - 10:17:42 AM

गोरखपुर से दिल्ली के अनादविहार जाने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी| मंगलवार और गुरुवार को ये गाडी गोरखपुर से बस्ती के रास्ते आनंदविहार जाएगी जबकि रविवार को ये गाडी बढ़नी से होते हुए जाएगी|
बढ़नी से जाने के कारन सिद्धार्थनगर से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी| इस ट्रेन में 22 तृतीय एसी के डिब्बे लगेंगे| पहले निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार इस गाडी को लखनऊ और कानपुर ही रुकना था पर अब ये बस्ती और गोंडा भी रुकेगी|
12595  / 12596 ट्रेन नंबर के साथ ये गाडी गोरखपुर से रात साढ़े आठ बजे चलकर अगले दिन सुबह नौ बजे आनंदविहार पहुँच जाएगी |