Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 22, 2016 - 12:43:19 PM


Title - सप्ताह में एक बार बढ़नी होते हुयी जाएगी गोरखपुर-आनंदविहार हमसफ़र एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 22, 2016 - 12:43:19 PM

गोरखपुर से चलकर आनंद विहार जाने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस की चलने की तारीख तय नहीं हो पा रही है पर हमसफर एक्सप्रेस के विस्तार की तैयारियां तेजी से हो रही है| ये ट्रेन सप्ताह में तीन बार गोरखपुर से आनंदविहार जाएगी और तीन बार आएगी|
रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है की ये गाडी बढ़नी होते हुए जाएगी परंतु सिर्फ रविवार को, बाकी दो दिन बढ़नी होते हुए नहीं जाएगी| चूँकि इस रूट पर यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा है, इसलिए इस ट्रेन के ठहराव को भी बढ़ाया गया है| पहले इसके लखनऊ और कानपुर में रुकने का प्रावधान था पर अब इसे लखनऊ से पहले गोंडा में भी रोका जाएगा|
सप्ताह में एक बार बढ़नी में रुकने से नौगढ़, आनंदनगर और तुलसीपुर से जाने वाले यात्रियों को भी फायदा पंहुचेगा| अभी तक यहाँ से चढ़ने वाले यात्रियों को दिल्ली जाने की लिए गोंडा या गरखपुर से ही ट्रेन लेनी पड़ती थी|