Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jul 18, 2012 - 12:00:35 PM |
Title - सप्तक्रांति से धराया नकली हिजड़ा, हजारो रुपये बरामदPosted by : riteshexpert on Jul 18, 2012 - 12:00:35 PM |
|
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में सक्रिय नकली हिजड़ों पर रेलवे सुरक्षा बल ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सोमवार को आरपीएफ ने सप्तक्रांति ट्रेन के स्लीपर बोगी से एक नकली हिजड़े को गिरफ्तार किया। हालांकि तीन अन्य हिजड़े भागने में सफल रहे। ये सभी हिजड़े स्लीपर बोगी में यात्रियों से ओछी हरकत कर जबरन धन उगाही कर रहे थे। छापेमारी टीम में इंसपेक्टर अमित गुंजन, जवान गोपाल सिंह और रामविलास यादव शामिल थे। पकड़ा गया नकली हिजड़ा विजय छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया का निवासी है। आरपीएफ ने उसके पास से हजारों रुपये व एक महंगा मोबाइल बरामद किया है। इंसपेक्टर श्री गुंजन ने बताया कि इन नकली हिजड़ों की सक्रियता की जानकारी उन्हें मिली थी, जिसके परिपेक्ष्य में यह छापेमारी की गयी है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। |