Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 21, 2018 - 11:18:08 AM


Title - सप्तक्रांति व जनसाधारण एक्सप्रेस में हमेसा की तरह सीट के लिए मारामारी
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 21, 2018 - 11:18:08 AM

मुजफ्फरपुर में सप्तक्रांति व हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस में हमेसा की तरह जनरल बोगी में सवार होने को लेकर मंगलवार को मारामारी हुयी | ट्रेन अभी यार्ड से प्लटफॉर्म पर आयी भी नहीं थी कि यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर सीटों पर कब्जा कर लिया |

दोपहर में हावड़ा जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में और दिल्ली जाने के लिए सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सीटों के लिए यात्रियों के बीच झड़प हुई | उधर आरपीएफ ने यार्ड से यात्रियों को भगा तो दिया परन्तु इसके बाद यात्रियों ने स्टेशन पर आने की बजाय बीच रास्ते में खड़े होकर ट्रेन आने का इंतजार किया और ट्रेन के गुजरते ही बोगी पर चढ़ने लगे | 


हावड़ जाने वाली 15272 जनसाधारण एक्ससप्रेस के यात्रियों में भी अफरातफरी मची रही।

-HINDI-