Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 26, 2017 - 13:27:39 PM


Title - सप्तक्रांति में मरम्मत के दौरान लगी आग
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 26, 2017 - 13:27:39 PM

आनंद विहार से आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर प्लेटफार्म पर पहुंची | इसके बाद यार्ड में दोपहर ढाई बजे इसे यार्ड में खड़ा कर दिया गया | कोचिंग व बिजली विभाग के कर्मियों ने शाम से बोगियों की मरम्मत शुरू कर दी | इस दौरान ठेकेदार के कर्मियों ने साफ़ - सफाई शुरू कर दी | बिजली कर्मियों ने स्लीपर बोगी संख्या एक, दो, तीन, चार व पांच में बिजली की मरम्मत की | बाद में कोचिंग डिपो के कर्मियों ने वेल्डिंग कार्य भी किया, काम के दौरान ही स्लीपर बोगी संख्या चार से आग की लपटें उठने लगीं | प्लेटफार्म संख्या चार पर खड़े यात्रियों की इस पर नजर पड़ी | इनमे से किसी ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने सभी विभागों के कर्मियों को अलर्ट की सूचना दी | 
कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए | इस दौरान दमकल की गाड़ियां भी पहुँच गयीं जिसके बाद आग पर काबू पाया गया | 
स्टेशन अधीक्षक ने बताया की सप्तक्रांति की तीन बोगियों में आग लग गयी थी जिसका कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है जबकि मौके पर मौजूद करनी कुछ और कह रहे हैं जिसकी जाँचकराई जाएगी | 

-HINDI-