Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 28, 2017 - 13:04:44 PM


Title - सप्तक्रांति की रैक से प्लेटफार्म जाम
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 28, 2017 - 13:04:44 PM

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्त क्रांति एक्सप्रेस रैक से प्लेटफार्म संख्या एक व दो जाम हो गयी | तीन घंटे जाम रहा जिस कारण दो नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा | माड़ीपुर आउटर पर कई ट्रेनें रुकी रहीं | इससे बीबीगंज रेलवे गुमटी संख्या डी जाम होने से यातायात बाधित हो गया | आउटर पर ही ट्रेन से यात्री उतरकर गंतव्य से लिए रवाना हुए |
जानकारी के अनुसार, आनंद विहार से आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस आने की सूचना मिलने पर संवेदक अपनी सहूलियत से स्टेशन मास्टरों का चक्कर लगाते हैं | संवेदक व कर्मियों के बीच समझौता होता है |  इसमें सेवा शुल्क अदा करते हैं इसके बाद स्टेशन मास्टर प्लेटफार्म पर ट्रेन लेते हैं | 40 मिनट में प्लेटफार्म से ट्रेन के रैक को खाली करना होता है , लेकिन यार्ड के कर्मी बहाना बना दो से तीन घंटे विलम्ब करते हैं | इससे दो नंबर प्लेटफार्म जाम रहता है | आउटर पर कई ट्रेनों को रोक दिया जाता है || 
स्टेशन मास्टर का कहना है कि यार्ड मास्टर को लगातार रैक खींचने के लिए कहा जाता हैं , लेकिन फिर भी विलम्ब किया जाता है | सोनपुर मंडल के अधिकारी ने कहा कि एक व दो मिलाकर सप्तक्रांति को लिया जाता है तो उसे चालीस मिनट में खाली करना है | ऐसा नहीं होता है तो जांच का विषय है | 

-HINDI-