Indian Railways News => Topic started by sushil on Aug 12, 2013 - 17:58:05 PM


Title - सत्याग्रह एक्सप्रेस पर लगा ब्रेक
Posted by : sushil on Aug 12, 2013 - 17:58:05 PM

सीतापुर। अगर आप सितंबर के आखिरी और अक्तूबर के पहले वीक में ट्रेन से दिल्ली आने-जाने की सोच रहे हैं, तो इरादा बदल दें। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर ट्रैक पर प्रस्तावित प्री-नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन 29 सितंबर से 6 अक्तूबर तक निरस्त कर दी गई हैं। इस अवधि में अप-डाउन ट्रेन यहां के ट्रैक पर नहीं दौड़ेगी।
बता दें कि सीतापुर में मीटर और ब्राडगेज दो रेलवे ट्रैक हैं। इनमें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ एवं उत्तर रेलवे मुरादाबाद ट्रैक हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मीटर गेज ट्रैक पर ऐशबाग-बरेली तथा उत्तर रेलवे मुरादाबाद के ब्राडगेज ट्रैक पर गोरखपुर वाया सीतापुर कैंट दिल्ली को जोड़ता है। उत्तर रेलवे के ब्राडगेज ट्रैक पर सीतापुर से दिल्ली के लिए सत्याग्रह एक्सप्रेस चलती है। यह ट्रेन रात्रि ग्यारह बजे सीतापुर कैंट स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होती है जबकि अगले दिन सुबह चार बजे वापस आती है। एक मात्र ट्रेन होने की वजह से लोग व्यापार के सिलसिले में सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली को आते-जाते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर ट्रैक पर प्री-नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते यहां के ट्रैक पर 29 सितंबर से 6 अक्तूबर तक सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन नहीं दौड़ेगी। रेलवे के मुताबिक 15273 रक्सौल-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 30 सितंबर से छह अक्तूबर तक तथा 15274 दिल्लीी-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन भी 29 सितंबर से 5 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। इस अवधि में अप-डाउन दोनों ट्रेन बंद रहेगी।
•29 सितंबर से 6 अक्तूबर तक नहीं चलेगी ट्रेन
•प्री नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते ठप रहेगा संचालन