Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Aug 08, 2012 - 21:00:11 PM |
Title - संरक्षा के नियमों का शत प्रतिशत करें पालनPosted by : Mafia on Aug 08, 2012 - 21:00:11 PM |
|
पूर्व मध्य रेल के नये महाप्रबंधक बीपी खरे ने कहा कि संरक्षा के सभी नियमों को शतप्रतिशत पालन करें। किसी भी स्थिति में शार्टकाट न अपनाएं। अन्यथा गाड़ी परिचालन में गलत कदम उठ सकते हैं। महाप्रबंधक मंगलवार को दानापुर मंडल में चल रही कायरे की समीक्षा कर रहे थे। महाप्रबंधक ने कहा कि विद्युत उपकरणों एवं प्वाइंट्स की हमेशा जांच की जाए। ऐसी स्थिति में शार्टसर्किट की संभावनाएं नही रहेगी। बैठक में जंजीर खींचकर जहां-तहां गाड़ियों को रोकने की बात उठी। महाप्रबंधक ने कहा कि एस्काटिंग कराकर जंजीर खींचने की परिपाटी पर रोक लगायी जाए। महाप्रबंधक ने कहा कि फ्रंट लाइन स्टाफ टीटीई, स्टेशन मास्टर, टीसी जैसे कर्मचारियों की काउंसलिंग करायी जाए। जिससे वे यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निजी साइनिंग के आवेदनों पर नियम से विचार करते हुये अधिक से अधिक निजी साइनिंग खोलने को प्रोत्साहित करें और राजस्व में वृद्धि करें। उन्होंने डीआरएम एलएम झा की जमकर सराहना की। बैठक में महाप्रबंधक के सचिव विनम्र कुमार मिश्र, एडीआरएम रणधावा सुहाग, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अरविन्द कुमार रजक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एके सिंह, वरीय मंडल अभियंता अखिलेश कुमार, वरीय मंडल वित्त प्रबंधक ओमप्रकाश, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक आधार राज, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी जीपी मंडल आदि ने भाग लिया। |