Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Jun 12, 2013 - 09:02:24 AM |
Title - संपादक-बीट प्रभारी के हस्ताक्षर पर होगा इमरजेंसी कोटाPosted by : Mafia on Jun 12, 2013 - 09:02:24 AM |
|
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल्वे ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अब अधूरी जानकारी देने वाले को आपातकालीन कोटा का आवंटन ट्रेनों में नहीं मिलेगा. इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि रात 8 बजे के पहले रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए 10.45 बजे तक आवेदन देना जरुरी है जबकि रात्रि 8 के बाद रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए दोपहर 3.30 बजे के पहले आवेदन लिए जायेंगे. इसी तरह शनिवार-रविवार को अवकाश होने के कारण एक दिन पहले यानी शुक्रवार को फार्म जमा करना होगा. दूसरी ओर रेल्वे समाचार पत्रों की इमरजेंसी कोटा में अधिक दखल से काफी परेशान है. विभिन्न मीडिया से संबंधित पत्रकारों द्वारा रोजाना रेल अधिकारियों पर दवाब बनाए जाने से परेशान रेल अधिकारियों ने एक आदेश जारी कर कहा है कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जो आवेदन आयेंगे उन पर संपादक या रेल्वे बीट देखने वाले पत्रकार के हस्ताक्षर होना चाहिये साथ ही यात्री प्रेस से संबंधित होना चाहिये. |