Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 28, 2017 - 14:14:43 PM


Title - संतरागाछी और जबलपुर के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 28, 2017 - 14:14:43 PM

संतरागाछी और जबलपुर  के बीच यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को को देखते हुए दक्षिण पूर्वी रेलवे ने 3 जनवरी से 15 फरवरी तक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है |
ट्रेन संख्या 02190 संतरागछी- जबलपुर सुपरफास्ट विशेष गुरुवार रात 08:40 बजे संतरागछी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर को शाम 03:50 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02191 जबलपुर - संतरागछी सुपरफास्ट विशेष रात में हर बुधवार को जब शाम 8 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 04:00 बजे संतरागछी पहुंचेगी।
ये साप्ताहिक विशेष गाड़ियों में 2 एसी तीसरे वर्ग के कोच, 1 एसी कंपोजिट कोच, 10 स्लीपर क्लास कोच और 4 जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।
दोनों दिशाओं में ठहराव -
खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुडा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपुपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और सिहोरा स्टेशन।

-HINDI-