Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 11, 2017 - 07:14:32 AM


Title - संघमित्रा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 11, 2017 - 07:14:32 AM

ट्रेन नंबर 12295/12296 केएसआर बेंगलुरु - दानापुर-केएसआर बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस को मैहर स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है । यह ट्रेन 1 अप्रैल, 2017 से 1 जनवरी, 2018 तक प्रयोगात्मक आधार पर छह महीने के लिए मैहर स्टेशन पर रुकेगी।

तदनुसार ट्रेन नंबर 12295 केएसआर बेंगलुरु- दानापुर संमित्र एक्स्प्रेस रात 08.45 बजे मैहर पहुंचेगी और वापसी दिशा में 12296 दानापुर-केएसआर बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस सुबह 05.15 बजे मैहर पहुंचेगी ।

-HINDI-