Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jul 28, 2012 - 21:20:53 PM |
Title - श्रावणी मेला में आमदनी में पिछड़ी रेलवे 9514488Posted by : riteshexpert on Jul 28, 2012 - 21:20:53 PM |
|
आसनसोल : श्रावणी मेले में इस वर्ष आसनसोल रेल मंडल आय के लक्ष्य से पिछड़ती दिख रही है। मेला के 23वें दिन तक रेलमंडल की कुल आमदनी बीते वर्ष की तुलना में तीन लाख 47 हजार 581 रुपये कम है। वहीं रेलमंडल ने इस वर्ष श्रावणी मेले से कुल आठ करोड़ रुपये आय का लक्ष्य निर्धारित किया था। मेले की समाप्ति पर महज सप्ताह भर का समय रहा गया है। ऐसे में रेलवे का लक्ष्य को पूरा कर पाना शायद संभव हो। लेकिन रेलमंडल के अधिकारी व कर्मचारी लक्ष्य पाने को जी जान से जुटे हुए हैं। रेलवे सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला के 23वें दिन तक रेल मंडल को कुल 5 करोड़ 25 लाख 23 हजार 641 रुपये की आय हुयी है। जो बीते वर्ष 5 करोड़ 28 लाख 71 हजार 224 रुपये थी। यानि की रेलवे को 23 वें दिन तक बीते वर्ष की तुलना में 3 लाख 47 हजार 583 रुपये कम आय हुयी है। रेल सूत्रों ने बताया कि शुरू के दिनों में स्थिति और खराब थी। धीरे-धीरे स्थिति काफी बदली है। 23 वें दिन जसीडीह स्टेशन से 20 लाख 26 हजार 472 रुपये की आय हुयी, जो बीते वर्ष की तुलना में एक लाख 6 हजार 317 रुपये अधिक है। बैद्यनाथधाम से 2 लाख 58 हजार 821 रुपये की आय हुयी, जो बीते वर्ष से 6458 रुपये अधिक है। बासुकीनाथ में 38 हजार 928 रुपये की आय हुयी। जो 22 हजार 144 रुपये अधिक है। देवघर से 4359 रुपये हुयी। जो 33 रुपये अधिक है। |