Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Jul 26, 2012 - 12:19:11 PM |
Title - शेह जानवर की रेलवे ट्रैक के नीचे आने से मौत 9507585Posted by : Mafia on Jul 26, 2012 - 12:19:11 PM |
|
संवाद सूत्र, समैन : निकटवर्ती गाव गाजूवाला में हिसार-लुधियाना रेलवे ट्रैक पर गत सायं एक जानवर की रेल के नीचे कटने से मौत हो गई। इस जानवरो को देखने के लिए रेलवे टै्रक पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। यह जानवर शेह बताया जा रहा है जो कि पुराने जमाने में गाव के जंगलों में बड़ी संख्या में पाए जाते थे। इस जानवर की सबसे खास बात यह होती है कि इसके शरीर पर अपने दुशमन पर हमला करने के लिए तीर नुमा काटे होते है। जानकारी अनुसार निकटवर्ती गाव गाजूवाला में हिसार-लुधियाना रेलवे टै्रक के पास टै्रक के पास खेतों में काम कर रहे किसानों को एक विचित्र प्रकार का जानवर पड़ा दिखाई दिया। पहले तो कुछ किसान इस जानवर को देखकर डर गए लेकिन जब किसानों ने उसे करीब से देखा तो वह जानवर मरा हुआ पाया। किसानों द्वारा जानवर को ध्यान से देखने पर पता चला कि यह तो पुराने जमाने में पाया जाने वाला दुर्लभ जानवर शेह है। गाव के बुजुर्गो के अनुसार शेह छोटे कुत्ते के समान ऐसा जानवर होता है जिसके शरीर पर अपने शिकारी का शिकार करने के लिए तीर(तूके)होते है। जब भी इस जानवर पर कोई दूसरा जानवर हमला करता है तो वह अपने तीर उस जानवर पर चलाकर उसे घायल कर देता है। इन तीरों में जहर होने के कारण कई बार दूसरे जानवर की मौत भी हो जाती है। सैकड़ों की संख्या में अपने शरीर पर तीर रखने वाला यह जानवर रात के समय में जब चलता है तो इन तीरों की आवाज घूंघरू की तरह सुनाई देती है। ग्रामीण दर्शन सिंह व जयसिंह ने बताया कि इस जानवर को देखने के लिए दर्जनों ग्रामीण रेलवे टै्रक की ओर दौड़ पड़े। अधिकतर ग्रामीण इस जानवर के शरीर पर लगे तीरों को निकालकर अपने घरों में दूसरे सदस्यों को दिखाने के लिए ले गए। गाव गाजूवाला में इस जानवर के मिलने के मामला चर्चा का विषय बना रहा। |