Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 09, 2018 - 11:40:34 AM


Title - शिकायत करने पर टीटीई ने यात्री को दी ट्रेन से नीचे उतारने की धमकी
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 09, 2018 - 11:40:34 AM

ठंड की वजह से घंटों देरी से चल रही ट्रेनों में भौक - प्यास से यात्री बेहाल हो जा रहे हैं और दूसरी तरफ पैंट्रीकार वाले मनमानी पर उतारू हैं | मौके का फायदा उठा मनमानी कीमत वसूल की जा रही है | पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति के यात्रियों के साथ भी यही हुआ |
सोमवार को ट्रेन की कानपुर सेंट्रल पहुँचने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया | सुनवाई न होने पर चेन पुलिंग करके ट्रेन सेंट्रल पर रोक ली | जीआरपी मौके पर पहुंची तो पैंट्रीकार स्टाफ और टीटीई मौके से गायब मिले | यात्रियों ने जो बातें बताईं वो रेलवे की तमाम कवायदों और दावों के बावजूद ट्रेनों में जारी लूट की बानगी थी |  ज्यादा पैसे लेने की शिकायत टीटीई से करने पर यात्री को ही ट्रेन से नीचे उतार देने की धमकी दे गयी  |
ट्रेन कानपूर सेंट्रल स्टेशन पर करीब साढ़े 33 घंटे विलम्ब से शाम सवा चार बजे पहुंची थी | यात्रियों ने हंगामा किया परन्तु सुनवाई नहीं हुई और जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक दी | ऐसा करीब दस बार हुआ जिसके बाद पुलिस बल बुलाया गया | और जैसा कि हमेसा होता है, किसी तरह यात्रियों को शांत कर गाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया |

-HINDI-