Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 14, 2017 - 09:49:01 AM


Title - शालीमार - जयपुर - शालीमार एसी विशेष ट्रेन अप्रैल से
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 14, 2017 - 09:49:01 AM

पश्चिम मध्य रेल ने शालीमार और जयपुर की बीच एक एसी विशेष ट्रेन चलने की घोषणा की है जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी हुई है -
08061 शालीमार - जयपुर एसी विशेषचलने का दिनांक - तीन अप्रैल से 26 जून तकचलने का दिन - प्रत्येक सोमवारशालीमार से चलने का समय - दोपहर एक बजकर बीस मिनट परजयपुर पहुँचने का समय - अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे
08062 जयपुर - शालीमार एसी विशेष चलने का दिनांक - पांच अप्रैल से 28 जून तकचलने का दिन - प्रत्येक बुधवारजयपुर से चलने का समय - दोपहर पौने एक बजे
इस गाड़ी में छह एसी द्वितीय और दस एसी तृतीय श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे और ये गाड़ी नीचे दिए गए स्टेशनों पर दोनों तरफ से रुकेगी -
कटनी, मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, मालखेड़ी, गुना, रुठियाई, कोटा, सवाई माधोपुर
-HINDI-

Title - Re: ??????? - ????? - ??????? ??? ????? ????? ?????? ??
Posted by : on Feb 14, 2017 - 16:33:05 PM

Accha hi