Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 24, 2017 - 12:22:40 PM


Title - शालीमार और जयपुर के बीच विशेष ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 24, 2017 - 12:22:40 PM

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने शालीमार से जयपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ा दिया है l यह गाड़ी अब 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक चलेगी जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी हुई है l

गाड़ी संख्या 08061 शालीमार जयपुर स्पेशल ट्रेन 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को शालीमार से प्रस्थान करेगी l यह गाड़ी रात 8:20 पर शालीमार से चलकर दूसरे  दिन सुबह 6:30 बजे के करीब जयपुर  पहुंच जाएगी l

गाड़ी संख्या 08062 जयपुर शालीमार स्पेशल ट्रेन 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक जयपुर से प्रत्येक बुधवार को शालीमार के लिए प्रस्थान करेगी l यह गाड़ी जयपुर से दोपहर  12:45 बजे चलकर अगले दिन  रात  11:20 पर शालीमार पहुंचेगी l

जयपुर से शालीमार के बीच यह गाड़ी इन स्टेशनों पर रुकेगी -

सवाई माधोपुर, रुठियाई, गुना, बीना मालखेड़ी, सागर दमोह और कटनी मुड़वारा l

इस विशेष गाड़ी में चार द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे, पांच तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे, चार शयनयान डिब्बे  और दो जनरेटर कार लगाए जाएंगे l

-HINDI-