Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 19, 2016 - 09:00:57 AM


Title - शाम को भी पटना कके बीच बांका वय भागलपुर से होते हुए जाएगी इंटरसिटी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 19, 2016 - 09:00:57 AM

पटना के बीच बांका से वाया भागलपुर होकर शाम में भी इंटरसिटी ट्रेन चलने की ममंजूरी रेलवे ने दे दी है| 
रेलमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का अनुरोध स्वीकार करते हुए रैलववे अधिकारियों से बांका होते हुए शाम के समय इंटरसिटी को चलने के लिए कह दिया है । अभी तक बांका से शाम को ट्रेन की सुविधा नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पद रहा था । इसके अलावा सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने ये भी बताया की इंटरसीटी में द्वितिय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे का अनुरोध भई स्वीकार ककर लिया गया है|