Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Sep 19, 2013 - 21:00:22 PM


Title - शहर में मोनो रेल की बजाय लाइट मेट्रो की संभावना ज्यादा, तैयार हो रही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट
Posted by : eabhi200k on Sep 19, 2013 - 21:00:22 PM

bhaskar news | Sep 19, 2013, 15:22PM IST
भोपाल. राजधानी में मेट्रो रेल, मोनो रेल, ट्राम और अन्य सिस्टम में से एक के चयन के लिए कवायद शुरू हो गई है। प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बना रही जर्मन कंपनी एलआरटीसी और रोहित एसोसिएट ने इसके लिए जर्मनी में रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट में कंपनी जिस सिस्टम को भोपाल के लिए उपयुक्त बताएगी, उस पर सरकार की मंजूरी के बाद डीपीआर बनना शुरू होगी।
सूत्रों के मुताबिक अभी तक के अध्ययन में मोनो के बजाय लाइट मेट्रो भोपाल के लिए ज्यादा ठीक लग रही है। चूंकि अभी स्टेशन लोड, टोपोग्राफी, पर्यावरण, आर्थिक स्थिति आदि का अध्ययन बाकी है, इसलिए एक हफ्ते बाद सिस्टम चयन की स्थिति साफ हो पाएगी। कंपनी के मुताबिक भोपाल और इंदौर में सर्वे पूरा कर इन्हें डाटा के रूप कम्प्यूटर पर फीड कर जर्मनी भेज दिया गया है। जर्मनी में कंपनी के विशेषज्ञ डाटा का विश्लेषण कर रिपोर्ट लिख रहे हैं। अब तक 30 फीसदी रिपोर्ट लिखी जा चुकी है। अब आंकड़ों के निष्कर्ष के आधार पर विशेषज्ञ सिस्टम का चयन कर रहे हैं। सितंबर के अंतिम हफ्ते में यह काम पूरा हो जाएगा।
मार्च 2014 में आएगी डीपीआर
डीपीआर का काम चार चरणों में होगा। अक्टूबर में आरंभिक रिपोर्ट तैयार कर मोड का चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित मोड की डीपीआर के लिए सर्वे शुरू होगा। मार्च 2014 में डीपीआर की फाइनल रिपोर्ट राज्य शासन को सौंप दी जाएगी।
इस महीने आंकड़ों के विश्लेषण का काम पूरा हो जाएगा। अक्टूबर में आरंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी। इसमें राजधानी के लिए बेहतर सिस्टम प्रस्तावित किया जाएगा।
रोहित गुप्ता, एमडी, रोहित एसोसिएट्स