Indian Railways News => | Topic started by Jitendar on Jul 26, 2012 - 12:19:49 PM |
Title - शहर के चार और स्टेशन बनेंगे आदर्शPosted by : Jitendar on Jul 26, 2012 - 12:19:49 PM |
|
इलाहाबाद : आदर्श की कड़ी में शहर के चार और रेलवे स्टेशनों नैनी, झूंसी, प्रयागघाट व दारागंज का नाम जुड़ गया है। अब इन स्टेशनों पर भी मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। रेलवे बोर्ड की ओर से संबंधित क्षेत्रीय रेलवे को पत्र भेजकर इन स्टेशनों पर आदर्श स्टेशन की सारी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे बोर्ड ने कुंभ के दौरान प्रयाग आने वाले यात्रियों को सौगात दी है। आदर्श स्टेशनों की कड़ी में शामिल किए गए देश भर के 131 स्टेशनों में अपने शहर के भी चार रेलवे स्टेशनों का नाम है जिनमें प्रयागघाट, दारागंज, झूंसी और नैनी स्टेशन हैं। देश में अब तक 845 आदर्श स्टेशन थे जिनमें अब 131 स्टेशन और जुड़ गए हैं। आदर्श का दर्जा प्राप्त इन स्टेशनों पर यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी जिनमें विश्रामालय, बेहतर खानपान, शीतल और स्वच्छ पेयजल, बिजली, एसटीडी सेंटर, आरक्षण केंद्र आदि सुविधाएं हैं। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक सामान्य यातायात आरसी पांडेय की ओर से सभी क्षेत्रीय रेल को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। |