Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on May 21, 2018 - 13:51:28 PM |
Title - शहडोल स्टेशन में आपातकालीन स्थिति में बचाव कार्य हेतु अभ्यास का प्रदर्शन किया गयाPosted by : RailEnquiry Admin on May 21, 2018 - 13:51:28 PM |
|
रेलवे प्रशासन द्वारा अपने फ्रंट लाइन स्टाफ, रेल आपदा प्रबंधन टीम एवं स्थानीय नागरिकों को गाड़ियों में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से अवगत करते हुए उस आपातकालीन स्थिति में किये जाने वाले बचाव कार्य से सम्बन्धित तरीकों को अभ्यास के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए प्रशिक्षण दिए जाने की नियमित परम्परा है | ताकि वे दुर्घटना के समय किये जाने वाले बचाव कार्य के तरीकों को अपनाकर कुशलता पूर्वक राहत कार्य कर सकें | यद्यपि आपदा के समय फ्रंट लाइन स्टाफ, रेल आपदा प्रबंधन टीम एवं स्थानीय नागरिक ही बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | |