Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 05, 2017 - 14:26:23 PM |
Title - शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के लेट होने पर मिलेगी SMS द्वारा सूचनाPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 05, 2017 - 14:26:23 PM |
|
राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस यदि विलंब से चल रही है तो अब उनके यात्रियों को इसकी जानकारी SMS द्वारा दे दी जाएगी l हालांकि ट्रेन यदि 1 घंटे से ज्यादा विलंब होती है तभी यह संदेश भेजा जाएगा l रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस में यह SMS सेवा शनिवार से शुरू हो गई है l इसे चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा l इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को आरक्षण फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर लिखने के लिए कहा गया है l |