Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Sep 10, 2013 - 14:57:25 PM


Title - शताब्दी एक्सप्रेस के लिए नहीं हुई कोई बुकिंग
Posted by : eabhi200k on Sep 10, 2013 - 14:57:25 PM

शताब्दी एक्सप्रेस के जींद जंक्शन पर ठहराव के दूसरे भी कोई ज्यादा यात्री नहीं मिले। पहले दिन शताब्दी एक्सप्रेस के लिए जहां दो लोगों ने यात्रा की बुकिंग कराई थी, वहीं दूसरे दिन यह स्थिति शून्य रही। एक भी यात्री ने शताब्दी एक्सप्रेस में सफर के लिए बुकिंग नहीं कराई। बताया जा रहा है कि शताब्दी एक्सप्रेस में लगने वाले किराये तथा लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण फिलहाल यात्रियों में इस ट्रेन में यात्री के प्रति रुझान ज्यादा नहीं है।
शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव आठ सितंबर से जींद जंक्शन पर शुरू हो चुका है। शताब्दी एक्सप्रेस में जींद से सफर करने वालों का सफर दो दिन में ज्यादा देखने को नहीं मिला है। शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव के दिन यानी आठ सितंबर को जहां मात्र दो यात्रियों ने जींद से सफर किया, वहीं नौ सितंबर को एक भी यात्री ने यहां से शताब्दी एक्सप्रेस में सफर के लिए बुकिंग नहीं कराई यानि जींद से किसी भी यात्री सोमवार को भी यात्रा नहीं की है। रेलवे अधिकारियों की माने तो फिलहाल लोगों को शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए कम लोग ही इसमें सफर कर रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, वैसे ही लोगों की संख्या भी बढे़गी।
वहीं कुछ लोग शताब्दी एक्सप्रेस का किराया ज्यादा होने के चलते ही यात्रियों की संख्या में कमी बता रहे हैं। एक तरफ जहां जींद से रोहतक जाने के लिए शताब्दी में 270 रुपये की बुकिंग होती है और वह भी एक दिन पहले, वहीं पैसेंजर ट्रेन में इसका किराया मात्र 12 रुपये है और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में लगभग 25 से 30 रुपये के आसपास है। शताब्दी एक्सप्रेस का फायदा यह भी है कि इसमें कम समय में ज्यादा दूरी तय होती है।
शताब्दी में खाने की भी व्यवस्था :
शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने के लिए जींद से दिल्ली के 320 रुपये किराया तय किया गया है। इसमें सफर करने के साथ-साथ यात्री को उस समय के हिसाब से खाना भी परोसा जाता है। यानी दिन के समय ब्रेकफास्ट, दोपहर के समय लंच तथा रात के समय डिनर की व्यवस्था होती है। शाम के समय सफर में चाय भी मिलती है। यही नहीं, सुबह के समय (अरलीमार्निग) अखबार की सुविधा भी यात्री को दी जाती है।
बाक्स
शताब्दी एक्सप्रेस में लगने वाला किराया
जींद से टोहाना - 270 रुपये
जींद से संगरूर - 345 रुपये
जींद से लुधियाना - 430 रुपये
जींद से रोहतक - 270 रुपये
जींद से दिल्ली - 320 रुपये
---------------
वर्जन
जैसे-जैसे लोगों को शताब्दी एक्सप्रेस के जींद ठहराव की जानकारी मिलेगी, तभी यात्रियों की संख्या बढे़गी। हालांकि शताब्दी एक्सप्रेस में किराया ज्यादा है, लेकिन उसी हिसाब से सुविधाएं भी मिलती हैं।
-अनिल कुमार, स्टेशन अधीक्षक, जींद जंक्शन