Indian Railways News => Topic started by AllIsWell on Jun 21, 2013 - 21:01:05 PM


Title - वैशाली पतंगे बनीं कोंकण रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी - Vaishali patange became the Konkan Railway
Posted by : AllIsWell on Jun 21, 2013 - 21:01:05 PM

वैशाली पतंगे बनीं कोंकण रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

नवी मुंबई: कोंकण रेलवे महामंडल ने वैशाली पतंगे को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। उनसे पहले सिद्धेश्वर तेलगू इस पद पर थे। तेलुगू को अब कोंकण रेलवे के कार्मिक विभाग के मुख्य अधिकारी पद पर भेजा गया है। वैशाली पतंगे इसके पूर्व यहां साल 1998 से 2009 के दौरान कोंकण रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रह चुकी हैं। उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है।