Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 25, 2018 - 19:23:52 PM


Title - वैशाली, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अब चारबाग नहीं जाएंगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 25, 2018 - 19:23:52 PM

कुशीनगर, वैशाली एक्सप्रेस समेत 16 अन्य गाड़ियां चारबाग़ रेलवे स्टेशन की बजाय रेलवे स्टेशन से वाया मानकनगर होते हुए चलायी जाएगी | अक्टूबर से ये ट्रेनें चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी | इस नयी व्यवस्था से इन ट्रेनों के समय में 30 मिनट तक की बचत होगी | जिन ट्रेनों के लिए ये बदलाव किया गया है उनमे से कुछ मुख्य ट्रेनें  इस प्रकार हैं -

  • 12531-32 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस.
  • 19038-37 अवध एक्सप्रेस.
  • 12541-42 गोरखपुर एलटीटी.
  • 15101-02 जनसाधारण एक्सप्रेस
  • 15045-46 ओखा एक्सप्रेस.
  • 12511-12 राप्तीसागर एक्सप्रेस.
  • 15015-16 गोरखपुर यशवंतपुर एक्स.
  • 11016-15 कुशीनगर एक्सप्रेस.
  • 12554-55 वैशाली एक्सप्रेस.
-HINDI-