Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 19, 2017 - 12:05:22 PM


Title - वैशाली एक्सप्रेस के एसी और स्लीपर डिब्बों की सीटों पर पुलिसकर्मियों ने किया कब्जा, यात्री रहे बेहाल
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 19, 2017 - 12:05:22 PM

नई दिल्ली से रवाना हुई वैशाली एक्सप्रेस जब गाजियाबाद पहुंची तब दर्जनों की संख्या में बंदूकधारी पुलिसकर्मी एसी थ्री डिब्बे में चढ़ गए| जिसने जिसको चाहा उसे उठा दिया और उस सीट पर बैठ गए| जहाँ मन हुआ वहां बिस्तर बिछा कर लेट गए जिस वजह से एसी डिब्बों का हाल सामान्य श्रेणी जैसा हो गया|
यात्रियों ने थोड़ी भी विरोध करने की हिम्मत नहीं दिखाई और बैठे - बैठे ही लखनऊ तक पहुंचे| चुनावी ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों ने गलियारा बंद कर यात्रियों को जबरन सीटों से उठा दिया और करीब 500 पुलिसकर्मी गाजियाबाद से सवार हो गए| ये देखकर टीटीई तो तुरंत ही नदारत हो गए| भीड़ इतनी थी कि यात्री टीटीई तक पहुँच ही नहीं पाए|
यात्रियों ने ट्विटर पर रेल मंत्री को इसकी शिकायत भी की परन्तु उससे कुछ भी नहीं हुआ| इसके उलट स्लीपर बोगी के एक यात्री के विरोध करने पर पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट भी की| यात्री ने जब इसकी शिकायत टीटीई से की तो उसने हाथ खड़े कर दिए|

-HINDI-

Title - Re: ?????? ????????? ?? ??? ?? ?????? ??????? ?? ????? ?? ????????????? ?? ???? ?????, ?????? ??? ?????
Posted by : on Feb 26, 2017 - 03:39:53 AM

It's very bad