Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 29, 2017 - 12:11:31 PM


Title - वेतन रेलवे से पर चाकरी अफसरों की
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 29, 2017 - 12:11:31 PM

रेलवे में सब कुछ उल्टा पुल्टा चल रहा है| आए दिन विभाग में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही हैं | कार्यवाही भी हो रही है, लेकिन रेलवे है कि मानता नहीं | अब इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है | रेलवे ने वैसे कई कर्मियों कि पहचान कि है, जो वेतन तो रेलवे से ले रहे हैं लेकिन लगे हैं अफसरों कि चाकरी में | ऐसे 300 कर्मियों कि पहचान हुई है जिनमे अधिकतर ट्रैकमैन शामिल हैं | रेलवे इन कर्मियों को अफसरों के घर से हटाकर फील्ड में भेजने कि तैयारी में है | 
जानकारी के अनुसार रेल कर्मचारियों को रेलवे में मिले दायित्व के अनुसार वेतन देता है, परन्तु रांची रेलमंडल के कुछ अधिकारी अपने पद और पावर का रौब दिखाते हुए उन्हें अपने - अपने घरों के निजी कार्य में लगाए रहते हैं | ये भी जानकारी मिली है कि जो कर्मी विरोध करते हैं उनके साथ बुरा बताव किया जाता है और चार्ज शीट देने कि धमकी तक दी जाती है |
इस बात कि शिकायत जब महाप्रबंधक के पास पहुंची तो हड़कामो मच गया और इस कार्यवाई करते हुए निर्देश दिया गया कि जिस कार्य के लिए रेलवे में बहाली हुई है उसे उसी कार्य के लिए लगाया जाये | पूर्व में भी रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के वरीय अधिकारी गैंग मन और ट्रैक मन से अपने घर का काम कराते रहे हैं जिसमे खाना बनाने से लेकर साफ़ सफाई के काम शामिल हैं | 

-HINDI-