Indian Railways News => | Topic started by AllIsWell on Apr 29, 2012 - 06:00:17 AM |
Title - वीडियोः एक बार फिर कोटा को उतार जयपुर के रेलवे स्टाफ को लेकर चल दी ट्रेन!Posted by : AllIsWell on Apr 29, 2012 - 06:00:17 AM |
|
जयपुर.रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर शुक्रवार रात जयपुर इंदौर एक्सप्रेस से कोटा मंडल के रनिंग स्टाफ को जबरन उतार दिया गया। जयपुर मंडल का स्टाफ इस ट्रेन को लेकर रवाना हुआ। यह ट्रेन 20 मिनट देरी से रात 9:30 बजे रवाना हुई। इससे पहले दोपहर में कोटा हनुमानगढ़ पैसेंजर ट्रेन से भी चौथ का बरवाड़ा में कोटा के स्टाफ को उतारकर जयपुर का स्टाफ चढ़ाया गया। जयपुर मंडल व कोटा मंडल के अधिकारियों के बीच पिछले दिनों ट्रेनों में स्टाफ लगाने का समझौता हो गया था। यह समझौता एक मई से लागू होना है। तब तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जयपुर-जबलपुर ट्रेन से कोटा के स्टाफ द्वारा जयपुर के स्टाफ को सवाई माधोपुर में उतारे जाने के बाद शुक्रवार को यहां के कर्मचारी भड़क गए। दोनों मंडलों में समझौता जयपुर के डीआरएम जीसी बुदलाकोटि का कहना है कि दोनों मंडलों के बीच समझौता हो गया है। कुछ ट्रेनें वे जयपुर तक चलाएंगे और कुछ ट्रेनें हम कोटा तक चलाएंगे। यह एक मई से लागू होगा। प्लेटफॉर्म को लेकर परेशानी मरुधर एक्सप्रेस को लेकर शुक्रवार को यात्री परेशान रहे। पहले इस ट्रेन के 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने की घोषणा की गई। फिर 5 नंबर की घोषणा की गई। यात्री 5 नंबर पर पहुंच गए तभी एक बार फिर प्लेटफॉर्म बदल दिया गया। इस बार ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आने की घोषणा हुई। |