Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Jul 29, 2012 - 18:20:56 PM |
Title - वीआइपी ट्रेनों में मिलेगा फिल्म, सीरियल का मजाPosted by : railenquiry on Jul 29, 2012 - 18:20:56 PM |
|
राजधानी एक्सप्रेस, दुरांतो एक्सप्रेस व शताब्दी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तक यात्रा करने वालों को यात्रियों को अब ट्रेन में बैठे-बैठे बोर नहीं होना पड़ेगा.रिमोट का एक बटन दबायेंगे और तेज गति से भाग रही ट्रेन में ही मन चाहे शास्त्रीय गायकों की गीत और संगीत के धून ही नहीं, धारावाहिक और फिल्म का मजा ले पायेंगे.जानकारी के अनुसार रेल बोर्ड की बैठक में इस योजना पर विचार किया गया. आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक राजेश दत्त बाजपेयी ने बताया कि रेल बोर्ड द्वारा इस तरह की योजना जल्द ही लागू करने की योजना है, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है. उन्होंने उम्मीद जाहिर कि की जल्द ही इस योजना पर काम शुरू हो सकता है.सूत्रों के अनुसार यात्री ट्रेन में उस्ताद अलाउद्दीन का सरोद वादन, उस्ताद बिस्मल्ला खान की शहनाई, डी वेंटेस्वामी नायडू के वायलिन, टीआर महालिगम व पन्नालाल घोष की बांसुरी वादन के साथ-साथ अलावा उस्ताद अलमान जान का थिरका और डागर बंधुओं का ध्रुपद गायन का भी पूरा आनंद उठा पायेंगे. संगीत सुनाने का कार्य जल्द ही आरंभ होगा, इसके बाद लाइव टीवी लगाने का काम भी शुरू कर दिया जायेगा.इसके अंतर्गत हर यात्री सीट के पीछे टीवी का स्क्रीन लगा होगा, इसके साथ ही हेड फोन की भी व्यवस्था होगी, यदि सह यात्री को परेशानी हो तो हेड फोन का प्रयोग किया जा सकता है. सिस्टम में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसे ठीक करने के लिए हर कोच में ऑपरेटर नियुक्त किये जायेंगे. |