Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Sep 17, 2012 - 21:01:09 PM |
Title - विश्वकर्मा पूजा पर रोक को लेकर भड़का हाकर संघ 9670783Posted by : railgenie on Sep 17, 2012 - 21:01:09 PM |
|
निप्र, किशनगंज : किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में 40 वर्षों से हाकर संघ द्वारा की जा रही विश्वकर्मा पूजा पर डीआरएम द्वारा रोक लगाने पर रविवार को हाकरों ने बवाल काटा। बाद में मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार गाइसल में ट्रेन क्षतिग्रस्त होने के बाद रविवार को सड़क मार्ग से कटिहार लौटने के दौरान कटिहार रेल मंडल के डीआरएम अरूण कुमार शर्मा की नजर किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में बन रहे पूजा पंडाल पर पड़ी। उस पर डीआरएम ने तत्काल किशनगंज रेलवे स्टेशन के अधिकारी से सम्पर्क कर पूजा के आदेश से संबंधी जानकारी मंागी। आदेश नहीं होने पर उन्होंने बन रहे पूजा पंडाल को हटाने का आदेश दिया। जिसे ले हाकर रोक का विरोध करने लगा। हाकर यूनियन संघ के सचिव पवन सिंह ने बताया कि डीआरएम द्वारा इस प्रकार से आस्था पर रोक लगाना उचित नही है। इस संदर्भ में डीआरएम अरूण कुमार शर्मा ने बताया की पूजा पर किसी प्रकार की रोक नही लगाई गई है। उन लोगों ने रेलवे से परमीशन नहीं ली थी । इस बाबत पर रेलवे स्टेशन परिसर में पूजा पंडाल सजाने का कारण पूछा गया था। |