Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 27, 2016 - 13:21:28 PM


Title - विशेष गाड़ियों में तुरंत समाप्त हो जा रहीं हैं वातानुकुलीत सीटें
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 27, 2016 - 13:21:28 PM

रेलवे ने दिवाली के उपलक्ष पर २८ अक्टूबर के दिन आनंद विहार से लखनऊ के बीच विशेष गाड़ी की घोषणा की थी जिससे यात्रियों को सीटें मिल जाए| पर जिस दिन रेलवे ने सीट बुक करने के लिए रसर्वशन खोले तुरंत वातानुकूलित सीटें समाप्त हो गयी |
04428 आनंद विहार - लखनऊ विशेष गाड़ी आनंद विहार से सुबह साढ़े आठ बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी और शाम सवा सात बजे लखनऊ पहुचेगी| 
ध्यान देने वाली बात ये है कि वातानुकूलित सीटें जितनी जल्दी भरी वहीँ स्लीपर डिब्बों में सौ से ज्यादा सीटें रात तक खाली थी|