Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 29, 2017 - 08:23:09 AM


Title - विलम्बित रहीं ट्रेनें, यात्री रहे परेशान
Posted by : RailEnquiry Admin on May 29, 2017 - 08:23:09 AM

इलाहबाद - मुगलसराय रेल प्रखंड पर रविवार को जोधपुर - हावड़ा, चम्बल, तूफान, महानंदा, कालका, मुंबई मेल, सहित अन्य ट्रेनें कई घंटे विलम्बित रहीं| इसको लेकर यात्री परेशान हो रहे थे | यात्रियों ने हंगामा भी किया और नारेबाजी करते यात्री डिप्टी एसएस कार्यालय में घुस गए | यात्री तूफ़ान एक्सप्रेस और महानंदा को समय से चलाने की मांग कर रहे थे | इस दौरान रेल अधिकारी दो दिनों पहले की घटना का हवाला देकर जल्द सुधार का आश्वासन दे रहे थे | रेल कर्मियों के समझने पर मामला शांत हुआ | 
ट्रेनों की लेट लतीफी के कारन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन यात्रियों ने टिकट वापस करा लिया | 

-HINDI-