Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 22, 2017 - 11:50:58 AM |
Title - विलम्ब होने पर इंजन को करें शट डाउनPosted by : RailEnquiry Admin on Dec 22, 2017 - 11:50:58 AM |
|
मुजफ्फरपुर स्थित रनिंग रूम के सभागार में गुरुवार को क्रू लॉबी इंचार्ज के नेतृत्व में ऊर्जा संरक्षण पर सेमिनार हुआ | लोको व सहायक लोको पायलटों को ट्रेनों के परिचालन के वक्त डीजल व विद्युत् के बचत करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी| इंचार्ज ने कहा की लगातार इंजन चालू रखने से ईंधन की खपत ज्यादा होती है इसलिए तीस मिनट से अधिक विलम्ब होने की स्थिति में इंजन को शट डाउन कर देना है | इससे ईंधन का खर्च काम होगा | इसके साथ विद्युत् इंजन चलने के वक़्त अधिक से अधिक री - जनरेटिंग ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए | |