Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 04, 2017 - 13:53:08 PM


Title - विमान के करीब पहुंचा ट्रेन का किराया
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 04, 2017 - 13:53:08 PM

तीन दिनों तक लगातार छुट्टी के बाद दिल्ली वापसी की मारामारी रेल आरक्षण केंद्रों तक नजर आयी | दिल्ली जाने वाले ट्रेनों के तत्काल कोटे के लिए एक अक्टूबर को सभी आरक्षण केंद्रों पर लम्बी भीड़ थी | आलम ये रहा कि पहले नंबर पर ही दिल्ली की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट बन सके जबकि दूसरे नंबर पर स्थिति रिग्रेट हो गयी | इसके चलते लखनऊ मेल का तत्काल प्रीमियम का एसी थर्ड और एसी सेकंड का किराया विमान के न्यूनतम किराये से अधिक पहुँच गया | 
लखनऊ मेल का एसी थर्ड का तत्काल प्रीमियम का किराया 1800 जबकि एसी सेकंड का 2500 के करीब रहा | शताब्दी एक्सप्रेस का एसी चेयर कार का फ्लेक्सी फेयर भी 1600 रूपए के करीब तक का हो गया | इसी तरह हमसफ़र एक्सप्रेस का किराया भी 1900 रूपए के बीच रहा | लखनऊ से दिल्ली का आम दिनों में विमान का न्यूनतम किराया दो हजार से ढाई हजार के बीच रहता है | हालाँकि दो अक्टूबर को अधिक मांग के कारण हवाई टिकट का कराया भी छह हजार तक रूपए को छू रहा था | 
लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस,काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस,कैफियत एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, फ़ैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस सहित दिल्ली की सभी ट्रेनों में सामान्य आरक्षण की सभी ट्रेनों में सामान्य आरक्षण की वेटिंग अधिक होने से करीब 40 प्रतिशत यात्रियों के टिकट कन्फर्म नहीं हो सके | इनमे कई यात्रियों ने वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर अपनी यात्रा की, जबकि कई यात्री मंगलवार सुबह गोमती एक्सप्रेस से रवाना हुए | 

-HINDI-