Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 22, 2017 - 11:55:30 AM


Title - विभूति एक्सप्रेस आज 22 मई को आंशिक रूप से निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on May 22, 2017 - 11:55:30 AM

आज 22 मई को विभूति एक्सप्रेस को वाराणसी से इलाहबाद सिटी स्टेशनों के बीच निरस्त कर दी गयी है | तदनुसार गाड़ी संख्या 12333 हावड़ा - इलाहबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस वाराणसी से इलाहबाद सिटी की बीच निरस्त रहेगी और गाड़ी संख्या 12334 इलाहबाद सिटी - हावड़ा विभूति एक्सप्रेस इलाहबाद सिटी से वाराणसी के बीच निरस्त रहेगी और वाराणसी से आगे नहीं आएगी | 
इस गाड़ी के वाराणसी पर निरस्त हो जाने के कारण ये मंडुआडीह और ज्ञानपुर रोड भी नहीं आएगी | 

-HINDI-