Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 17, 2017 - 12:35:32 PM


Title - विदेशी सैलानियों का प्लान बिगड़ रही मरुधर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 17, 2017 - 12:35:32 PM

वाराणसी घूमने जाने वाले विदेशी सैलानी जो कोटा - पटना एक्सप्रेस, मरुधर व बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेनों से आते जाते हैं, उनके लिए ये ट्रेनें परेशानी का सबब बन गयी हैं | ये ट्रेनें वाराणसी को आगरा, जयपुर व खजुराहो को जोड़ती हैं | 
बुंदेलखंड को छोड़ दें तो मरुधर व कोटा - पटना एक्सप्रेस पिछले तीन सप्ताह से 15 से 20 घंटे तक लेट चल रही हैं | इस कारण बनारस घूमने के बाद आगरा व जयपुर जाने वाले विदेशी पर्यटकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है | वे पूरी रात प्लेटफार्म पर ही बिता रहे हैं | महीनों पहले बनी उनकी योजना पर भी पानी फिर रहा है | हालाँकि पर्यटन पुलिस सैलानियों की मदद में लगी रहती है | 
गुवाहाटी - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस निरस्त है | आधा दर्जन ट्रेनें भी विलम्ब से आयी गयीं | चौरी - चौरा एक्सप्रेस भी दो घंटे लेट गयी | इससे जाने वाले विदेशी सैलानी हलकान हो रहे हैं | रेलवे पूछताछ केंद्र के अनुसार कोटा - पटना एक्सप्रेस 32 घंटे तक विलम्ब से चल रही है | मरुधर भी 15 घंटे विलम्ब से रवाना की जा रही है | इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं |

-HINDI-