Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 14, 2018 - 11:35:52 AM


Title - विजिलेंस टीम के ट्रेन में चढ़ते ही हुई टीटीई की तबियत खराब
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 14, 2018 - 11:35:52 AM

17481 बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस में जैसे ही विजिलेंस के अफसरों ने जांच अभियान शुरू किया वैसे ही ट्रेन के टीटीई एचके सहा की तबीयत ख़राब हो गयी | तबियत ख़राब होने की सूचना टीटीई ने मोबाइल पर रेलवे स्टेशन डॉयरेक्टर वीबीटी राव को दी जिसके बाद उन्हें ट्रेन के रायपुर आते ही अस्पताल में भर्ती कराया गया | डॉक्टरों ने बताया कि इनकी हालत अब सामान्य है। 
उधर शिकायत पर पहुंची विजिलेंस टीम के अफसरों ने जांच के दौरान पाई गयी किसी भी खामी पर चुप्पी साधी हुई है | फर्जी आईडी से कंफर्म ई-टिकट के मामलों को रेलवे की विजिलेंस ने गंभीरता से लिया है। इसी के तहत उनकी 5 सदस्यीय टीम एक्सप्रेस में जांच करने लिए चढ़ी थी। टीम के चढ़ते ही टीटीई के तबियत ख़राब होने की सूचना दूसरे कोच से रेलवे स्टेशन डॉयरेक्टर को मिली |

-HINDI-