Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 24, 2016 - 13:32:08 PM


Title - वाड़ी से भोपाल के बीच इजतेमा विशेष गाड़ी कल
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 24, 2016 - 13:32:08 PM

केंद्रीय रेलवे ने वाड़ी जंक्शन से भोपाल जंक्शन के बीच इजतेमा विशेष गाड़ी चलाने की घोषणा की है| इजतेमा के समय इन दोनों स्टेशनों के बीच यात्रियों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो जाती है| ये गाड़ी दोनों तरफ से एक एक फेरे लगाएगी|
01221 वाड़ी - भोपाल 25 नवम्बर को वाड़ी से भोपाल को जाएगी| वाड़ी से सुबह साढ़े आठ बजे चलकर ये अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे भोपाल पहुंचेगी|
01222 भोपाल - वाड़ी 28 नवम्बर को भोपाल से चलकर वाड़ी जाएगी| भोपाल से ये रात नौ बजे चलकर अगले दिन शाम को छह बजे वाड़ी पहुंचेगी|
इस गाड़ी में दो स्लीपर डिब्बे और सत्रह सामान्य श्रेणी डिब्बे लगेंगे|
वाड़ी से भोपाल को जाने वाली गाड़ी का रिजर्वेशन शुरू हो चुका है पर इस गाड़ी की टिकटों पर आपको किराया भी विशेष देना होगा|
जिन स्टेशनों पर ये रुकेगी वो हैं -
गुलबर्ग, सोलापुर, दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, खंडवा और इटारसी.

-HINDI-