Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Aug 20, 2012 - 00:01:45 AM |
Title - वाशिंग लाइन पर पलटी ट्रेन की बोगीPosted by : puneetmafia on Aug 20, 2012 - 00:01:45 AM |
|
बठिंडा : रेलवे यार्ड में वीरवार सुबह वाशिंग लाइन पर धुलाई के लिए गई मेल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 1925/26 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर कर पलट गई। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोगी को सीधा किया। दूसरी ओर हादसे के बाद रेलवे विभाग ने शंटिग मास्टर व यार्ड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड में वीरवार सुबह करीब सवा दस बजे ट्रेन नंबर 19225/26 वाशिंग लाइन में धुलाई के लिए गई थी, लेकिन वाशिंग लाइन की क्षमता के विपरीत शंटिग मास्टर लाइन पर अधिक बोगियों को ले गया। जिस कारण ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर कर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के सदस्यों ने करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पलटी बोगी को सीधा कर पटरी पर लाया। उधर, हादसे की गंभीरता को देखते हुए रेलवे विभाग ने शंटिग मास्टर व यार्ड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। एरिया ट्रैफिक मैनेजर सतिंदरपाल सिंह भाटिया ने बताया कि हादसे की प्रारंभिक जांच में शंटिग मास्टर व यार्ड मास्टर को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। विभाग हादसे की गहराई से पड़ताल कर रहा है। |