Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jul 24, 2012 - 12:01:32 PM |
Title - वाशिंग पीट बनने पर बढ़ेंगी गाड़ियांPosted by : nikhilndls on Jul 24, 2012 - 12:01:32 PM |
|
समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी ने कहा कि जयनगर से गाड़ियों के परिचालन की संख्या बढ़ाने तथा जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड बढ़ाने सहित अन्य प्रस्ताव रेल विभाग को भेजा गया है। जयनगर स्थित वाशिंग पिट का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। डीआरएम श्री त्रिवेदी सोमवार को निरीक्षण के क्रम में रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम एम.आई. हिमायु, सीनियर डीओएम वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों के अलावा स्टेशन अधीक्षक उपेन्द्र झा, मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य स्वर्णिम कुमार भी उपस्थित थे। इधर जयनगर में पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी ने सोमवार को जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम स्पेशल ट्रेन से अपराह्न 12.20 बजे जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। सर्वप्रथम रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने संवेदक को साफ-सफाई व बिछावन का चादर प्रतिदिन बदलने का निर्देश दिया। डीआरएम ने उसके बाद एएसएम कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। लोड स्टेबुल पुस्तिका, प्राइवेट नंबर पुस्तिका, शिकायत पुस्तिका आदि का निरीक्षण करते हुए डीआरएम सुधार के बाबत कई दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम ने ट्रेन आगमन व प्रस्थान के समय गुमटी को हर हाल में बंद कराने का निर्देश दिया। डीआरएम के साथ डीसीएमएई हिमांशु, डीओएम अरुण मंडल, सीनियर डीईएन एसएस पटेल, एएसटी संजय सिंह, आरपीएफ कमांडेंट आरएस प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक वीएन सिंह, सहायक स्टेशन मास्टर सुभाष यादव, सुनील कुमार झा, आरपीएफ प्रभारी दिवाकांत मिश्र समेत अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे। |