Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Oct 02, 2012 - 15:00:46 PM |
Title - वाराणसी। रेड रिबन एक्सप्रेस का आगमन आजPosted by : railgenie on Oct 02, 2012 - 15:00:46 PM |
|
वाराणसी। एड्स जागरूकता के लिए देश में भ्रमण कर रही रेड रिबन एक्सप्रेस मंगलवार को इलाहाबाद से कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। प्लेटफार्म नंबर नौ के ग्रेन शाप यार्ड में इस ट्रेन को ठहराव दिया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। छह बोगी वाली वातानुकूलित एक्सप्रेस के चार डिब्बों में एड्स से संबंधित प्रदर्शनी और एक डिब्बे में एचआईवी जांच की व्यवस्था की गई है। दर्शकाें को बीमारी के बारे में जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से कर्मचारी तैनात किए गए हैं। लोगाें को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्लेटफार्म नंबर नौ से ग्रेन शाप यार्ड तक बैरिकेडिंग की गई है । चीफ एरिया मैनेजर आमोद कुमार ने बताया कि ट्रेन की सुरक्षा के लिए जीआरपी तथा आरपीएफ को लगाया है। बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन सुबह नौ बजे लोक निर्माण एवं सिंचाई राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल करेंगे। यह एक्सप्रेस कैंट स्टेशन में दो दिन रहेगी। चार अक्टूबर को एक्सप्रेस यहां से रवाना हो जाएगी। |