Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 21, 2018 - 17:03:35 PM


Title - वाराणसी से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में जगह के लिए मारामारी
Posted by : RailEnquiry Admin on May 21, 2018 - 17:03:35 PM

वाराणसी कैंट स्टेशन पर रविवार को मुंबई जाने वाली ट्रेनों में हंगामे की स्थिति बनी रही | यात्रा का टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण लोगों साधारण टिकट पर सफर करना उचित समझा जिस कारण डिब्बों में भीड़ अत्यधिक बनी रही || सबसे अधिक भीड़ महानगरी एक्सप्रेस में थी | साधारण बोगी में जगह पाने के लिए लोगों में धक्का मुक्की हुयी | हंगामा देख जीआरपी ने मोर्चा संभाला और लाइन लगाकर यात्रियों को बोगी में भेजा | यही हालत मुंबई जाने वाली हर ट्रेन में बनी रही |

-HINDI-