Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 04, 2017 - 11:31:57 AM


Title - वाराणसी में सामान्य हुई रेल व्यवस्था
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 04, 2017 - 11:31:57 AM

हरदत्तपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन वैगन शनिवार की शाम पटरी से उतरने से वाराणसी - इलाहबाद मार्ग से रातभर कोई ट्रेनें नहीं गुजरी | रविवार की सुबह करीब आठ बजे यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी | इस मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का संचालन दुसरे मार्ग से किये जाने की वजह से यात्री ट्रेनों को आने, जाने को लेकर असमंजस में रहे | कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री घंटों ट्रेनों के आने का इंतजार कर रहे हैं | 
हरदत्तपुर स्टेशन के पास खाद लेकर जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन अचानक पटरी से उतर गए | लगातार ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने और शनिवार को फिर वैगन बेपटरी होने की जानकारी होते ही अधिकारीयों के होश उड़ गए | रात में ही बेपटरी हुए तीनों वैगनों को हटाने का काम शुरू हो गया था | रात में डीआरएम भी मौके पर पहुंच गए और सम्बंधित अधिकारीयों को तीनों वैगन को हटाने के साथ यातायात व्यवस्था संचालित करने का निर्देश दिया | 
रात में वैगन में लदी खाद को बहार निकलने के साथ ही उसकी सुरक्षा में भी आरपीएफ लगा दिए गए | सुबह साढ़े दस बजे चौरी चौरा एक्सप्रेस गुजारी गयी | इसके बाद शिवगंगा एक्सप्रेस, मंडुआडीह - इलाहबाद पांच घंटे देरी से रवाना हुई | हरदत्तपुर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे एक और दो नंबर की लाइन को चालू कर दिया गया | 

-HINDI-