Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 29, 2017 - 12:23:29 PM |
Title - वाराणसी में अब सीवर के ट्रीट पानी से धुलेंगी ट्रेनेंPosted by : RailEnquiry Admin on Aug 29, 2017 - 12:23:29 PM |
|
रेलवे में अब पानी बर्बाद होने पर रोक लगायी जाएगी | इसके लिए अब सीवर के ट्रीट पानी से ट्रेनों कि धुलाई कि जाएगी | उत्तर प्रदेश जल निगम ने इस दिशा में बड़ी पहल करते हुए रेलवे से बोगियों की धुलाई में बर्बाद हो रहे भूजल का ब्यौरा माँगा हैं | कैंट स्टेशन के ओल्ड और नई वाशिंग यार्ड में प्रतिदिन 18 से 20 ट्रेनों की बोगियां धोई जाती हैं जिसके लिए पांच ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति होती है | प्रतिदिन लाखों लीटर पानी धुलाई में बर्बाद होता है | |